Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट है। भाव 90 के करीब पहुंचते दिखाई दे रहे हैं। क्या हैं इस रिकॉर्ड गिरावट के कारण बताते हुए सीएनबीसी TV -18 की मनीषा गुप्ता ने कहा कि डॉलर की मजबूती रुपए पर भारी पड़ रही है। रुपया रिकॉर्ड स्तरों तक फिसला है। रुपया 88.34 के रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुपए पर भारी पड़ रही है। 17 सितंबर को यूएस फेड दरों पर फैसला लेगा।