डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 83.27 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिना किसी बदलाव के 83.26 के स्तर पर खुला था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे मजबूत होकर 83.26 के स्तर पर बंद हुआ था। चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है जबकि कल कच्चा तेल 4% से ज्यादा गिरा था। वहीं ब्रेंट का भाव 82 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI का भाव 77 डॉलर के नीचे फिसला है। बता दें कि अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल के भाव गिरे है। चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। वहीं चीन का एक्सपोर्ट 6 महीनों से गिर रहा है । बाजार को चीन में मांग गिरने की आशंका है।