Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर 83.39 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक की आज 8 दिसंबर को होने वाली द्वैमासिक नीति बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज बिना किसी बदलाव के सपाट खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.35 के स्तर पर खुला । बाजार जानकारों का अनुमान था कि आरबीआई मौद्रिक नीति घोषणा के दौरान यथास्थिति बनाए रखेगा जो हालिया रुझानों के अनुरूप है। बता दें कि RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। RBI ने ब्याज दरें 6.50% पर बरकरार रखीं है। MPC के 6 में से 5 सदस्य फैसले के पक्ष में है। 'WITHDRAWAL OF ACCOMMODATION' रुख कायम रखा है।