Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 83.37 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। रिजर्व बैंक के लगातार हस्तक्षेप के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 83.26 के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.29 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि विदेशी मुद्रा के मोर्चे पर 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में आरबीआई का भंडार 2.53 अरब डॉलर बढ़कर 597.94 अरब डॉलर हो गया। वहीं 17 नवंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.077 अरब डॉलर बढ़कर 595.397 अरब डॉलर हो गया। जबकि इसके पिछले हफ्ते में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.321 अरब डॉलर हो गया।