Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 8 पैसे गिरकर 83.37 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: एशियाई करेंसी में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान डॉलर 0.38 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.32 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत और साउथ कोरिया करेंसी में 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं जापान येन और फिलीपींस पेसो में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 5:13 PM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 8 पैसे गिरकर 83.37 पर हुआ बंद
बता दें कि विदेशी मुद्रा के मोर्चे पर 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में आरबीआई का भंडार 2.53 अरब डॉलर बढ़कर 597.94 अरब डॉलर हो गया।

Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 83.37 के स्तर पर बंद हुआ।  हालांकि रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी।  रिजर्व बैंक के लगातार हस्तक्षेप के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 83.26 के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.29 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि विदेशी मुद्रा के मोर्चे पर 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में आरबीआई का भंडार 2.53 अरब डॉलर बढ़कर 597.94 अरब डॉलर हो गया। वहीं 17 नवंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.077 अरब डॉलर बढ़कर 595.397 अरब डॉलर हो गया। जबकि इसके पिछले हफ्ते में भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.321 अरब डॉलर हो गया।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 103.21 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डॉलर इंडेक्स बीते हफ्ते 103.26 पर बंद हुआ था।

इधर एशियाई करेंसी में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान डॉलर 0.38 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.32 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत और साउथ कोरिया करेंसी में 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं जापान येन और फिलीपींस पेसो में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं चाइना करेंसी में 0.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने एक बयान में कहा है कि दरों में बढ़ोतरी करने से महंगाई पर ब्रेक लगाने में मदद मिली और सख्ती की रणनीति का असर देखने को मिला है। महंगाई दर 2% पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2024 से अमेरिका में महंगाई दर 2.5% पर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें