Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 3 पैसे टूटकर 83.36 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रहा है । साउथ कोरिया करेंसी में 0.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि थाई बात में 0.35 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.28 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.2 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.17 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 5:24 PM
Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 3 पैसे  टूटकर 83.36 पर हुआ बंद
डॉलर इंडेक्स 104.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स कल 104.15 पर क्लोज हुआ था।

Rupee Vs Dollar:डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.36 के स्तर पर बंद हुआ।हालांकि  डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 83.36 के स्तर पर खुला था।  इस बीच अमेरिकी बॉन्ड मार्केट में भी मिला-जुला कारोबार रहा। 2 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़ी है जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 bps घटी है। इस बीच रुपया 83.36 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स कल 104.15 पर क्लोज हुआ था।

इस बीच बाजार जानकार का कहना है कि रेपो रेट वर्तमान में “withdrawal of accommodation” के रुख के साथ 6.50 फीसदी है। MPC ने अपनी पिछली मौद्रिक नीति बैठक में लगातार चौथी बार नीतिगत दरों को बरकरार रखा। अब बाजार को 8 संबदिर को आरबीआई के मॉनिटरी पॉलिसी का इंतजार है।

क्रूड ऑयल पर एक बार फिर दबाव का दौर जारी है। क्रूड ऑयल के भाव में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद अब ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम 4% गिरकर 74 डॉलर के करीब पहुंचा है। कच्चा तेल अब जून 2023 के बाद यानी पिछले 6 महीने के निचले स्तर पर फिसल चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें