Get App

RVNL Stock Price: सरकारी कंपनी के शेयर ने 3 साल में दिया 1200% रिटर्न, मिला ₹642 करोड़ का नया प्रोजेक्ट

RVNL Share Price: कॉन्ट्रैक्ट को 24 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। 29 नवंबर को बीएसई पर शेयर 435.80 रुपये पर था। कंपनी का मार्केट केप 91000 करोड़ रुपये के करीब है। रेल विकास निगम लिमिटेड में सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Ritika Singhअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 2:14 PM
RVNL Stock Price: सरकारी कंपनी के शेयर ने 3 साल में दिया 1200% रिटर्न, मिला ₹642 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर एक साल में 163 प्रतिशत चढ़ा है।

Rail Vikas Nigam Limited Stock Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के एक पावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर रही है। इसके चलते कंपनी को 642.57 करोड़ रुपये वैल्यू वाला प्रोजेक्ट हासिल हो गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया है कि प्रोजेक्ट पंजाब राज्य में HT/LT इंफ्रास्ट्रक्चर लॉस रिडक्शन वर्क्स के एग्जीक्यूशन को लेकर पैकेज-3 सेंट्रल जोन के लिए डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के विकास के लिए है।

यह काम रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत किया जा रहा है। इस कॉन्ट्रैक्ट को 24 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। काम की लागत 642,56,57,822 रुपये है। इसमें टैक्स भी शामिल हैं।

एक साल में RVNL शेयर 163 प्रतिशत मजबूत

रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर एक साल में 163 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में यह 3 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं 3 साल में कीमत 1200 प्रतिशत चढ़ी है। 29 नवंबर को बीएसई पर शेयर 435.80 रुपये पर था। कंपनी का मार्केट केप 91000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें