RVNL Share News:सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि आज कंपनी ने सूचित किया है कि उसे एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है। यह ऑर्डर कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे (दक्षिण रेलवे) की और से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन से जुड़े काम के लिए मिला है। बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि वो दक्षिण रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष साबित हुई है।
