Sagility Shares: जेफरीज ने शुरू की कवरेज तो, अपर सर्किट पर पहुंचा शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस

Sagility India Share Price: सैगिलिटी इंडिया (पूर्व नाम बर्मीर इंडिया) अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को हेल्थकेयर से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके सभी ग्राहक अमेरिका के हैं। पिछले महीने इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी। अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी कवरेज शुरू की तो आज शेयर 5% उछलकर अपर सर्किट पर चले गए

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Sagility का ₹2,106.60 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था।

Sagility India Share Price: पिछले महीने घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी सैगिलिटी की वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू की है। जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इस पॉजिटिव रुझान पर सैगिलिटी के शेयर BSE पर करीब 5 फीसदी उछलकर 46.09 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। दिन के आखिरी में यह 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ 45.15 रुपये पर बंद हुआ है। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और 12 नवंबर को लिस्ट होने के बाद अगले दिन यानी 13 नवंबर को 27.02 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। निचले स्तर से यह करीब 71 फीसदी ऊपर चढ़कर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है।

Sagility पर Jefferies ने क्यों लगाया दांव?

जेफरीज ने सैगिलिटी की 52 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। जेफरीज का कहना है कि अमेरिकी हेल्थकेयर सेक्टर में कंपनी की दमदार मौजूदगी है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 12 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 40 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक अमेरिकी हेल्थकेयर बीपीएम मार्केट पर फोकस और ग्रोथ की स्पष्ट रणनीति के चलते सैगिलिटी निवेश के लिए काफी आकर्षक है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि मजबूत परफॉरमेंस और वित्तीय सुधार के चलते इसे वैल्यूएशन को मेंटेन करने में मदद मिलेगी और निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा। इन सब वजहों से सैगिलिटी इंडिया पर जेफरीज ने दांव लगाया है।


पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू था Sagility IPO

सैगिलिटी इंडिया का ₹2,106.60 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 3.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 3.52 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.93 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 4.16 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 3.75 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 70,21,99,262 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके। इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी हुआ था यानी कि कंपनी को आईपीओ का पैसा नहीं मिलेगा।

Sagility IPO Listing: ₹30 का शेयर ₹31.06 पर लिस्ट, फिर सुस्त चाल ने किया निराश, भारत के बाहर है कंपनी का कारोबार

Euro Pratik IPO: Asian Paints को अब स्टॉक मार्केट में भी चुनौती देने की तैयारी, आईपीओ का बनाया प्लान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।