Sagility India Share Price: पिछले महीने घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी सैगिलिटी की वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू की है। जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इस पॉजिटिव रुझान पर सैगिलिटी के शेयर BSE पर करीब 5 फीसदी उछलकर 46.09 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। दिन के आखिरी में यह 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ 45.15 रुपये पर बंद हुआ है। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और 12 नवंबर को लिस्ट होने के बाद अगले दिन यानी 13 नवंबर को 27.02 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। निचले स्तर से यह करीब 71 फीसदी ऊपर चढ़कर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है।
