Get App

Sagility Shares: जेफरीज ने शुरू की कवरेज तो, अपर सर्किट पर पहुंचा शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस

Sagility India Share Price: सैगिलिटी इंडिया (पूर्व नाम बर्मीर इंडिया) अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को हेल्थकेयर से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके सभी ग्राहक अमेरिका के हैं। पिछले महीने इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी। अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी कवरेज शुरू की तो आज शेयर 5% उछलकर अपर सर्किट पर चले गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 3:45 PM
Sagility Shares:  जेफरीज ने शुरू की कवरेज तो, अपर सर्किट पर पहुंचा शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस
Sagility का ₹2,106.60 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था।

Sagility India Share Price: पिछले महीने घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी सैगिलिटी की वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू की है। जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इस पॉजिटिव रुझान पर सैगिलिटी के शेयर BSE पर करीब 5 फीसदी उछलकर 46.09 रुपये के भाव पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। दिन के आखिरी में यह 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ 45.15 रुपये पर बंद हुआ है। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 30 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और 12 नवंबर को लिस्ट होने के बाद अगले दिन यानी 13 नवंबर को 27.02 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। निचले स्तर से यह करीब 71 फीसदी ऊपर चढ़कर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है।

Sagility पर Jefferies ने क्यों लगाया दांव?

जेफरीज ने सैगिलिटी की 52 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। जेफरीज का कहना है कि अमेरिकी हेल्थकेयर सेक्टर में कंपनी की दमदार मौजूदगी है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 12 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 40 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक अमेरिकी हेल्थकेयर बीपीएम मार्केट पर फोकस और ग्रोथ की स्पष्ट रणनीति के चलते सैगिलिटी निवेश के लिए काफी आकर्षक है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि मजबूत परफॉरमेंस और वित्तीय सुधार के चलते इसे वैल्यूएशन को मेंटेन करने में मदद मिलेगी और निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहेगा। इन सब वजहों से सैगिलिटी इंडिया पर जेफरीज ने दांव लगाया है।

पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू था Sagility IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें