Sagility India Shares: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज 27 मई को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का शेयर अब अपने 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी तक टूट तुका है। सैगिलिटी इंडिया के शेयरों में यह गिरावट एक प्रमोटर की ओर से हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान करने के बाद आया है। इस योजना के तहत 7.39% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा। इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके सोमवार के बंद भाव से करीब 12 फीसदी कम है।