Get App

Sagility India: बाजार खुलते ही शेयर 5% क्रैश, लगा लोअर सर्किट, प्रमोटर सस्ते भाव पर बेच रहे 15% तक हिस्सेदारी

Sagility India Shares: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज 27 मई को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का शेयर अब अपने 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी तक टूट तुका है। सैगिलिटी इंडिया के शेयरों में यह गिरावट एक प्रमोटर की ओर से हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान करने के बाद आया है। इस योजना के तहत 7.39% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 27, 2025 पर 11:14 AM
Sagility India: बाजार खुलते ही शेयर 5% क्रैश, लगा लोअर सर्किट, प्रमोटर सस्ते भाव पर बेच रहे 15% तक हिस्सेदारी
Sagility India Shares: ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Sagility India Shares: सैगिलिटी इंडिया के शेयर आज 27 मई को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गए। इसके साथ ही कंपनी का शेयर अब अपने 52-वीक हाई से करीब 28 फीसदी तक टूट तुका है। सैगिलिटी इंडिया के शेयरों में यह गिरावट एक प्रमोटर की ओर से हिस्सेदारी बेचने की योजना का ऐलान करने के बाद आया है। इस योजना के तहत 7.39% हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचा जाएगा। इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके सोमवार के बंद भाव से करीब 12 फीसदी कम है।

ऑफर फॉर सेल (OFS) की जानकारी

सैगिलिटी इंडिया की प्रमोटरों में से एक Sagility BV ने कंपनी के 3,46,132,843 शेयर या करीब 7.39% हिस्सेदारी को बेचने का ऐलान किया है। यह बेस ऑफर है और जिसे निवेशकों से ओवर सब्सक्रिप्शन मिलने पर 15.02% तक बढ़ाया जा सकता है। यानी प्रमोटर कुल 15.02% तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इसमें से 7.39% हिस्सेदारी का बेस ऑफर आज मंगलवार से शुरू हो चुका है, जो गैर-रिटेल निवेशकों के लिए है। वहीं रिटेल निवेशकों के लिए यह ऑफर बुधवार 28 मई को खुलेगा।

बेस ऑफर में कुल 34.61 करोड़ शेयर शामिल हैं, जो कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी का 7.39% हिस्सा है। अगर ओवर-सब्सक्रिप्शन ऑप्शन का पूरा इस्तेमाल किया जाता है, तो कुल 70.3 करोड़ शेयर यानी 15.02% हिस्सेदारी बेची जाएगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) का फ्लोर प्राइस 38 रुपये रखा गया है, जो सोमवार के बंद भाव 43.02 रुपये से 11.66% कम है। माना जा रहा है कि यही अंतर निवेशकों में चिंता का कारण बना और भारी बिकवाली देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें