Get App

Saksoft के शेयर को लगे पंख, एक अधिग्रहण से आई 12% की तेजी

Saksoft Stock Price: सैकसॉफ्ट लिमिटेड ने कहा कि इस अधिग्रहण के अगले 4 सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। यह सैकसॉफ्ट की डिजिटल इंजीनियरिंग स्पेस में क्षमता को मजबूत करेगा और एंटरप्राइज क्लाइंट्स को एक्सेस भी उपलब्ध कराएगा। सैकसॉफ्ट लिमिटेड का शेयर 13 जून को सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 268.80 रुपये पर खुला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 4:31 PM
Saksoft के शेयर को लगे पंख, एक अधिग्रहण से आई 12% की तेजी
Augmento Labs एक डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसके भारत और अमेरिका में एंटरप्राइज क्लाइंट हैं।

Saksoft Share Price: आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी सैकसॉफ्ट लिमिटेड का शेयर 13 जून को 12 प्रतिशत तक उछल गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने Augmento Labs Private Limited में 100 प्रतिशत इक्विटी इंट्रेस्ट खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद Augmento Labs, सैकसॉफ्ट के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बन जाएगी। सैकसॉफ्ट लिमिटेड का शेयर 13 जून को सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 268.80 रुपये पर खुला।

दिन में यह पिछले बंद भाव से 17 प्रतिशत तक चढ़ा और 305 रुपये के हाई तक गया। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 12 प्रतिशत मजबूत होकर 291.90 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 3 प्रतिशत नीचे आई है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 399.40 रुपये और निचला स्तर 210 रुपये है।

क्या करती है Augmento Labs

Saksoft  ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि Augmento Labs एक डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसके भारत और अमेरिका में एंटरप्राइज क्लाइंट हैं। कंपनी दिसंबर 2019 में इनकॉरपोरेट हुई और इसका वित्त वर्ष 2023-24 में टर्नओवर करीब 45 करोड़ रुपये रहा। सैकसॉफ्ट ने कहा कि इस अधिग्रहण के अगले 4 सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। यह सैकसॉफ्ट की डिजिटल इंजीनियरिंग स्पेस में क्षमता को मजबूत करेगा और एंटरप्राइज क्लाइंट्स को एक्सेस भी उपलब्ध कराएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें