Saksoft Share Price: आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी सैकसॉफ्ट लिमिटेड का शेयर 13 जून को 12 प्रतिशत तक उछल गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने Augmento Labs Private Limited में 100 प्रतिशत इक्विटी इंट्रेस्ट खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद Augmento Labs, सैकसॉफ्ट के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बन जाएगी। सैकसॉफ्ट लिमिटेड का शेयर 13 जून को सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 268.80 रुपये पर खुला।