SAMHI Hotels IPO Listing: ब्रांडेड होटल कंपनी साम्ही होटल्स (SAMHI Hotels) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका 1370 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 126 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 130.55 रुपये के भाव पर हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.61 फीसदी का लिस्टिंग गेन (SAMHI Hotels Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 143.55 रुपये (Samhi Hotels Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक करीब 14 फीसदी मुनाफे में हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब विद कॉशन' की रेटिंग दी थी।
