दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा के हेलिओस म्यूचुअल फंड ने अपने फ्लेक्सी-कैप फंड में कैश को बढ़ाया है। मार्च 2025 में पोर्टफोलियो में 6 नए शेयर जोड़े गए हैं और एक में पूरी होल्डिंग बेच दी गई है। यह एक स्टॉक DAM Capital Advisors है, जिसमें सभी 88,403 शेयर बेच दिए गए हैं। लेटेस्ट पोर्टफोलियो से पता चलता है कि कुछ शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई भी गई है। 31 मार्च, 2025 तक फ्लेक्सी कैप फंड के लिए कैश होल्डिंग्स, नेट एसेट्स का 4 प्रतिशत थी।