CLSA की रिपोर्ट के बाद संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 3.01 रुपए यानी 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 108 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये शेयर पिछले बंद भाव से 2.05 फीसदी बढ़कर 106.84 रुपये पर कारोबार कर रह है। यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल है। कंपनी ने एक अधिग्रहण भी पूरा कर लिया है, जिसकी घोषणा 9 सितंबर, 2025 को की गई थी। इसके अलावा इसने 5 सितंबर, 2025 को आयोजित मदरसन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर मीट 2025 की कॉपी भी जारी कर दी है।