Get App

SBI Card का अगस्त में रहा बेहतर प्रदर्शन, स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति

CREDIT SUISSE ने SBI CARD पर कहा है कि इंडस्ट्री के खर्च में कंपनी हिस्सा बढ़ा है और इसमें और बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 9:40 AM
SBI Card का अगस्त में रहा बेहतर प्रदर्शन, स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति
MORGAN STANLEY ने SBI CARD पर ओवरवेट कॉल दी है और इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है

भारत में चल रहे त्योहारी सीजन के चलते SBI Card पर फोकस बना हुआ है। इस कंपनी ने अगस्त में इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। मासिक आधार के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त में कुल कार्ड की संख्या 2% बढ़कर 1.48 करोड़ हुो गई। वहीं मासिक आधार पर अगस्त में कुल खर्च 1.24% बढ़कर 19641 करोड़ रुपये हो गया।

SBI Card का मार्केट शेयर बढ़ा

कार्ड जारी करने के आधार पर कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा। जून 2022 में कंपनी का मार्केट शेयर 18.19 प्रतिशत था। जबकि जुलाई 2022 में कंपनी का मार्केट शेयर 18.11 प्रतिशत था। वहीं अगस्त 2022 में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 19.02 प्रतिशत हो गया।

SBI CARD पर ब्रोकरेजेज का नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें