भारत में चल रहे त्योहारी सीजन के चलते SBI Card पर फोकस बना हुआ है। इस कंपनी ने अगस्त में इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। मासिक आधार के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त में कुल कार्ड की संख्या 2% बढ़कर 1.48 करोड़ हुो गई। वहीं मासिक आधार पर अगस्त में कुल खर्च 1.24% बढ़कर 19641 करोड़ रुपये हो गया।
