Get App

गुरुवार 13 फरवरी को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

SBI Card पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कमाई के लिए SBI Card के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 840 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 816 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 808 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Sunil Guptaअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 7:49 PM
गुरुवार 13 फरवरी को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई
Tata Consumer Products पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 1080 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Thursday : बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बाद आज रिकवरी मोड में रहा। बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रिकवरी दिखी। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 123 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 27 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 800 प्वाइंट की रिकवरी दिखी। मिडकैप इंडेक्स करीब 1400 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। IT, फार्मा, PSE इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। PSU बैंक, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - SBI Card

प्रकाश गाबा ने गुरुवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसबीआई कार्ड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 816 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 840 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 808 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - Oberoi Realty

मानस जायसवाल ने गुरुवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए ओबेरॉय रियल्टी में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1633 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1575 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1666 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें