SBI Stake Sale in Yes Bank: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकता है। इसके लिए ब्लॉक डील का विकल्प अपनाया जा सकता है। सीएनबीसी आवाज को सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, एसबीआई ब्लॉक डील के जरिए यस बैंक के 5000-7000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है। इस बिक्री पर कोई टैक्स लागू नहीं होगा। दिसंबर 2023 तक यस बैंक में एसबीआई के पास 26.13%, एचडीएफसी लिमिटेड के पास 3% और ICICI बैंक के पास 2.61% हिस्सेदारी थी।
