बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए 2.86 करोड़ शेयरों या 1.79% हिस्सेदारी की बिक्री हुई। 1925 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई इस बिक्री की कुल वैल्यू 5,506 करोड़ रुपये रही। बजाज फिनसर्व के प्रमोटर समूह की एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और जमनालाल संस की ओर से यह हिस्सेदारी बिक्री की गई। इस बीच एसबीआई म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स सहित अन्य ने बजाज फिनसर्व में प्रमोटर एंटिटीज से कुल 5,506.07 करोड़ रुपये में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।