Get App

Bajaj Finserv में बिकी 1.8% हिस्सेदारी तो SBI MF, गोल्डमैन सैक्स जैसे दिग्गजों ने झटपट खरीद लिए ₹5506 करोड़ के शेयर

Bajaj Finserv Share Price: जेपी मॉर्गन इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जनरल, SBI लाइफ, बोफा सिक्योरिटीज और बार्कलेज मर्चेंट बैंक (सिंगापुर) भी खरीदारों में शामिल रहे। बजाज फिनसर्व का शेयर 6 जून को BSE पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 1989.40 रुपये पर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 11:14 PM
Bajaj Finserv में बिकी 1.8% हिस्सेदारी तो SBI MF, गोल्डमैन सैक्स जैसे दिग्गजों ने झटपट खरीद लिए ₹5506 करोड़ के शेयर
Bajaj Finserv में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.64 प्रतिशत से घटकर 58.84 प्रतिशत रह गई।

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए 2.86 करोड़ शेयरों या 1.79% हिस्सेदारी की बिक्री हुई। 1925 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई इस बिक्री की कुल वैल्यू 5,506 करोड़ रुपये रही। बजाज फिनसर्व के प्रमोटर समूह की एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और जमनालाल संस की ओर से यह हिस्सेदारी बिक्री की गई। इस बीच एसबीआई म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स सहित अन्य ने बजाज फिनसर्व में प्रमोटर एंटिटीज से कुल 5,506.07 करोड़ रुपये में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

Bajaj Finserv, बजाज समूह के कई प्रमुख कारोबारों की होल्डिंग कंपनी है, जिनमें बजाज फाइनेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.64 प्रतिशत से घटकर 58.84 प्रतिशत रह गई।

NSE पर थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, जेपी मॉर्गन इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जनरल, SBI लाइफ, बोफा सिक्योरिटीज और बार्कलेज मर्चेंट बैंक (सिंगापुर) भी खरीदारों में शामिल रहे। इन एंटिटीज ने बजाज फिनसर्व में 2.86 करोड़ शेयरों या 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद 1,925.20 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की।

शेयर साल 2025 में अभी तक 26 प्रतिशत मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें