SBI के QIP की घरेलू और हेज फंड्स की ओर से तगड़ी डिमांड देखने को मिल रही है। आज आई ताजा जानकारी के मुताबित इस क्यूआईपी के 25000 करोड़ रुपए के साइज के मुकाबले 75000 करोड़ रुपए की मांग आई। यह QIP कल लॉन्च हुआ था। इस QIP को साइज के मुकाबले तीन गुना ज्यादा डिमांड मिली है। QIP का फ्लोर प्राइस 811 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है जो इसके वर्तमान भाव से 2.5 फीसदी कम है। SBI का QIP बुधवार को खुला है।