सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि भारतीय ट्रेडर दुनिया में सबसे तेज और समझदार हैं ये कल के कारोबारी सत्र की सबसे बड़ी हाइलाइट थी। 14 फरवरी के निफ्टी और निफ्टी बैंक दोनों ने अपने अहम स्तर बचाए रखे और हाई पर बंद हुए। निफ्टी IT इंडेक्स ने 10 DEMA से शानदार बाउंसबैक लिया। कल का प्राइस एक्शन बुल्स को बड़ा बूस्ट देगा। अब जब तक निफ्टी 21500 के ऊपर हैं तब तक बाजार का टेक्सचर 'गिरावट में खरीदें' का बना रहेगा। कल फिर स्क्रीन बेस्ड ट्रेडिंग की अहमियत पता लगी है। सबसे बड़ा मंत्र यह है कि अपने व्यू के बजाय स्क्रीन को ट्रेड करें।
