Get App

SBI 800 रुपए का स्तर पार करने को तैयार, निफ्टी की अगली रैली की अगुवाई कर सकते हैं RILऔर SBI

अनुज ने कहा कि बाजार रेंज को तोड़ नहीं रहा है, रेंज में ही ट्रेड करें। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,951-21,964 पर और बड़ा रजिस्टेंस 22,050-22,126 पर है। खुलते ही कल के लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें। नए लॉन्ग सौदे बनाने के लिए 21,950-22,000 अच्छा नहीं है। 21,951 से नीचे फिसलने पर बेचें। स्टॉप लॉस 22,000 रुपए पर रखें। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 21,706-21,741 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 10:27 AM
SBI 800 रुपए का स्तर पार करने को तैयार, निफ्टी की अगली रैली की अगुवाई कर सकते हैं RILऔर SBI
निफ्टी बैंक कल के पुलबैक के बाद भी कमजोर है। SBI लीडरशिप ले रहा है लेकिन इंडेक्स में इसका वेटेज ज्यादा नहीं है। निफ्टी बैंक की किसी भी रैली के लिए SBI और एक्सिस बैंक पर फोकस करें

सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि भारतीय ट्रेडर दुनिया में सबसे तेज और समझदार हैं ये कल के कारोबारी सत्र की सबसे बड़ी हाइलाइट थी। 14 फरवरी के निफ्टी और निफ्टी बैंक दोनों ने अपने अहम स्तर बचाए रखे और हाई पर बंद हुए। निफ्टी IT इंडेक्स ने 10 DEMA से शानदार बाउंसबैक लिया। कल का प्राइस एक्शन बुल्स को बड़ा बूस्ट देगा। अब जब तक निफ्टी 21500 के ऊपर हैं तब तक बाजार का टेक्सचर 'गिरावट में खरीदें' का बना रहेगा। कल फिर स्क्रीन बेस्ड ट्रेडिंग की अहमियत पता लगी है। सबसे बड़ा मंत्र यह है कि अपने व्यू के बजाय स्क्रीन को ट्रेड करें।

Market: ट्रेडिंग के लिए संकेत

US बॉन्ड यील्ड, डॉलर और ब्रेंट ठंडे पड़े हैं। इस बीच शिकागो फेड प्रेसिडेंट ऑस्टन गूल्सबी ने कहा है कि एक महीने की CPI महंगाई दर को लेकर चिंतित नहीं है। इसके बाज कल S&P 500 ने फिर 5,000 का स्तर हासिल किया और नैस्डेक भी 1.30% भाग गया। RIL में कल 1500 करोड़ रुपए की डिलीवरी खरीदारी हुई। HDFC बैंक की गिरावट की भरपाई RIL कर रहा है। SBI में कल 800 करोड़ रुपए की डिलीवरी खरीदारी हुई। यह स्टाक 800 रुपए का स्तर पार करने की तैयारी में दिख रहा है। निफ्टी की अगली रैली की अगुवाई RILऔर SBI कर सकते हैं

निफ्टी में 23,456 का लक्ष्य अब भी बरकरार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें