Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया में मजबूती नजर आई। वहीं अमेरिका के तीनों INDICES ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले नए शिखर पर बंद हुए । कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट गिरकर 65 डॉलर के नीचे आया। रूस पर अमेरिकी Sanctions के चलते ग्लोबल सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बढी है। उधर, US-चीन के बीच ट्रेड डील के होने उम्मीद में सोना तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा है। 4000 डॉलर के नीचे फिसला।
