Get App

L&T Q2 results: इंजीनियरिंग कंपनी को ₹3926 करोड़ का मुनाफा, नए ऑर्डर में 45% का उछाल

L&T Q2 results: दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी L&T का सितंबर तिमाही में मुनाफा 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ हुआ। कंपनी को ₹1.15 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जो सालाना 45% ज्यादा हैं। रेवेन्यू में भी उछाल दिखा। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 7:20 PM
L&T Q2 results: इंजीनियरिंग कंपनी को ₹3926 करोड़ का मुनाफा, नए ऑर्डर में 45% का उछाल
L&T का शेयर बुधवार, 29 अक्टूबर को 0.4% गिरकर ₹3,957 पर बंद हुआ।

L&T Q2 results: इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने 29 अक्टूबर को सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,395 करोड़ था। हालांकि, यह अनुमान से थोड़ा कम रहा।

रेवेन्यू 10% बढ़ा

L&T का ऑपरेशनल रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹67,984 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹61,555 करोड़ था। हालांकि, मनीकंट्रोल के 6 ब्रोकरेज हाउसेस के पोल के मुताबिक रेवेन्यू में 15% की बढ़ोतरी यानी ₹70,818 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी। वहीं, नेट प्रॉफिट का अनुमान ₹3,990 करोड़ था, जो 17.5% की सालाना बढ़ोतरी होती।

कंपनी ने बताया कि लंबे खिंचे मॉनसून सीजन का असर उसके इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की रेवेन्यू ग्रोथ पर पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें