SBI Share Price: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 22 फीसदी की गिरावट आ सकती है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इसके साथ ही उसने SBI के शेयरों की रेटिंग को "न्यूट्रल" से घटाकर "अंडरपरफॉर्म" कर दिया है और इसे 665 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि SBI का शेयर अगले 12 महीने में इस स्तर तक आ सकता है। हालांकि SBI के शेयर को कवर करने वाले अधिकतर एनालिस्ट्स की राय इससे उलट है।
