Get App

SBI Stocks: एसबीआई ने पहली बार कमाया 70902 करोड़ प्रॉफिट, क्या आपको स्टॉक में निवेश करना चाहिए?

प्रोविजनिंग से पहले SBI का ऑपरेटिग प्रॉफिट 1,00,000 करोड़ को पार कर गया। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) FY25 में 1.10 फीसदी रहा। अच्छे रिटर्न रेशियो और अच्छी एसेट क्वालिटी के बावजूद बैंक के शेयरों में कम वैल्यूएशन पर ट्रेडिंग हो रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 05, 2025 पर 5:01 PM
SBI Stocks: एसबीआई ने पहली बार कमाया 70902 करोड़ प्रॉफिट, क्या आपको स्टॉक में निवेश करना चाहिए?
एसबीआई के शेयरों का प्रदर्शन बीते एक साल में Bank Nifty के मुकाबले कमजोर रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 अच्छा रहा। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 70,902 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है। इसमें अच्छी लोन ग्रोथ, ऑपरेटिंग खर्च पर नियंत्रण और कम क्रेडिट कॉस्ट का हाथ है। हालांकि, बैंक के मार्जिन में गिरावट आई है। लेकिन, एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। क्रेडिट कॉस्ट बहुत कम होने से भी बैंक को काफी मदद मिली है।

प्रोविजनिंग से पहले ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक लाख करोड़ के पार

प्रोविजनिंग से पहले SBI का ऑपरेटिग प्रॉफिट 1,00,000 करोड़ को पार कर गया। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) FY25 में 1.10 फीसदी रहा। अच्छे रिटर्न रेशियो और अच्छी एसेट क्वालिटी के बावजूद बैंक के शेयरों में कम वैल्यूएशन पर ट्रेडिंग हो रही है। साल दर साल आधार पर बैंक का कुल एडवान्स 12 फीसदी बढ़ा है। रिटेल क्रेडिट ग्रोथ में सुस्ती दिखी। लेकिन, एसएमआई क्रेडिट की ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। SBI की लोन बुक में रिटेल लोन की हिस्सेदारी 42 फीसदी रही है। इसमें FY25 में 11 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली।

बैंक के पास क्रेडिट पोर्टफोलियो बढ़ाने की काफी गुंजाइश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें