स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 अच्छा रहा। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 70,902 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है। इसमें अच्छी लोन ग्रोथ, ऑपरेटिंग खर्च पर नियंत्रण और कम क्रेडिट कॉस्ट का हाथ है। हालांकि, बैंक के मार्जिन में गिरावट आई है। लेकिन, एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। क्रेडिट कॉस्ट बहुत कम होने से भी बैंक को काफी मदद मिली है।