Get App

Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹28 का डिविडेंड, 23 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट

Schaeffler India Share Return: इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के​ लिए 26 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शेफलर इंडिया का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,082.31 करोड़ रुपये रहा था

Ritika Singhअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 7:13 PM
Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹28 का डिविडेंड, 23 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट
Schaeffler India का मार्केट कैप 47500 करोड़ रुपये है।

इं​डस्ट्रियल और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मेकर शेफलर इंडिया (Schaeffler India) 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। यह डिविडेंड कंपनी के 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष के​ लिए 26 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। Schaeffler India के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर शुक्रवार, 11 अप्रैल को बीएसई पर 3042.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 47500 करोड़ रुपये है।

2 सप्ताह में 9 प्रतिशत टूट चुका है Schaeffler India

Schaeffler India का शेयर पिछले 6 महीनों में 22 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 9 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,950 रुपये है, जो 18 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,836.55 रुपये 17 फरवरी 2025 को देखा गया। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें