मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मिष्ठान फूड्स लिमिटेड (MFL) को तकरीबन 100 करोड़ रुपये वापस करने कहा है, जो उसने ग्रुप की इकाइयों के जरिये गलत तरीके से जुटाए और कंपनी के प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स को डायवर्ट कर दिया। सेबी ने 5 दिसंबर को जारी अंतरिम ऑर्डर में कंपनी को 49.12 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू और 47.10 करोड़ रुपये के उन फंडों को वापस करने को कहा है, जो ग्रुप की इकाइयों के साथ फर्जी खरीद/बिक्री क जरिये MFL के प्रमोटर्स/डायरेक्टर्स और उनके रिश्तेदारों को डायवर्ट की गई।