Get App

SEBI Brightcom Order: जटिल मसले पर यह सेबी का पहला आदेश, लेकिन आगे ऐसे और आदेश आ सकते हैं

मार्केट रेगुलेटर के ये आदेश कुछ मजेदार और जटिल मसलों से जुड़े हैं। कम से कम अकाउंटिंग में अनियमितता से जुड़े अमाउंट के लिहाज से सेबी की तरफ से ऐसे आदेश पहली बार जारी किए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 12:55 PM
SEBI Brightcom Order: जटिल मसले पर यह सेबी का पहला आदेश, लेकिन आगे ऐसे और आदेश आ सकते हैं
इस जांच का संबंध किसी नए-एज की डिजिटल टेक कंपनी से है। यह ऐसी इंडस्ट्री है जिसकी अपनी जटिलताएं और अनिश्चितताएं हैं।

Brightcom Group के खिलाफ SEBI के अंतरिम आदेश के बारे में कई खबरें आ चुकी हैं। कंपनी और उसके प्रमोटर्स/डायरेक्टर्स की तरफ से अकाउंटिंग में बरती गई कथित अनियमितता पर सेबी ने ये आदेश दिए हैं। हालांकि, मार्केट रेगुलेटर के ये आदेश कुछ मजेदार और जटिल मसलों से जुड़े हैं। कम से कम अकाउंटिंग में अनियमितता से जुड़े अमाउंट के लिहाज से सेबी की तरफ से ऐसे आदेश पहली बार जारी किए गए हैं। इनमें से एक का संबंध इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स (IndAS) की सेबी की डिटेल जांच से है। अकाउंटिंड से जुड़ी सेबी की इतनी डिटेल जांच पहले देखने को नहीं मिली थी।

कंपनी पर कई बड़े आरोप

मजेदार बात यह है कि इस जांच का संबंध किसी नए-एज की डिजिटल टेक कंपनी से है। यह ऐसी इंडस्ट्री है जिसकी अपनी जटिलताएं और अनिश्चितताएं हैं। स्पष्ट रूप से कहा जाए तो सेबी की तरफ से परेशान करने वाले कई आरोप लगाए गए हैं। इसलिए अकाउंटिंग को लेकर सेबी की चिंताएं गंभीर दिखती हैं। इसके बारे में कहा जा सकता है कि सेबी की जांच यह बताती है कि यह पूरा मामला क्या है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें