एनएसई के आईपीओ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि इस आईपीओ में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि मैं पहले भी कह चूका हूं कि एनएसई के आईपीओ के रास्ते में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनएसई के आईपीओ से पहले क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस का डीमर्जर कोई मसला नहीं है।
