Get App

NSE IPO के बारे में सेबी चेयरमैन का बड़ा बयान, तो क्या सबसे बड़े एक्सचेंज का आईपीओ जल्द आने वाला है?

NSE के आईपीओ का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं। यह इंडिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। प्रतिद्वंद्वी एक्सचेंज BSE स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुकी है। बीएसई के शेयरों के जबर्दस्त रिटर्न के बाद इनवेस्टर्स NSE के आईपीओ में निवेश का मौका चूकना नही चाहते हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 10:04 AM
NSE IPO के बारे में सेबी चेयरमैन का बड़ा बयान, तो क्या सबसे बड़े एक्सचेंज का आईपीओ जल्द आने वाला है?
SEBI का मार्केट रेगुलेशन डिपार्टमेंट पहले को-लोकेशन मामले में 'No Objection Certificate' इश्यू करेगा। उसके बाद ही NSE आईपीओ के लिए सेबी के पास अप्लिकेशन भेजेगा।

एनएसई के आईपीओ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि इस आईपीओ में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि मैं पहले भी कह चूका हूं कि एनएसई के आईपीओ के रास्ते में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनएसई के आईपीओ से पहले क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस का डीमर्जर कोई मसला नहीं है।

क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस का डीमर्जर बड़ा मसला नहीं

SEBI के चेयरमैन ने कहा, "आईपीओ के प्रोसेस के लिहाज से यह मसला (क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस का डीमर्जर) सच में कोई बाधा नहीं है।" उन्होंने कहा कि क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस के डीमर्जर से जुड़े कंसल्टेशन पेपर से रेगुलेटर की सोच के बारे में पता चलता है और यह कोई फाइनल पॉलिसी डिसिजन नहीं है। NSE के बारे में उन्होंने यह भी कहा, "मेरा मानना है कि वे लोग (एनएसई) उन सभी मामलों को देख रहे हैं, जो उनके सामने हैं।"

को-लोकेशन केस भी सेटलमेंट के करीब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें