भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने 21 फरवरी को नॉर्थ ईस्टर्न कैरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (North Eastern Carrying Corporation Ltd (NECC) के शेयरों में धोखाधड़ी ट्रेड प्रैक्टिसेज में लिप्त होने के कारण छह संस्थाओं पर 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर ने रियलस्टेप एजेंसीज (Realstep Agencies) पर 15 लाख रुपये, उत्कर्ष जैन (Utkarsh Jain), वान्या जैन (Vanya Jain) (एनईसीसी के प्रमोटर), साइराबानू मोहम्मद रफीक फणसवाला (airabanu Mohd Rafiq Fanaswala ) और मालतीबेन अशोकभाई दारजी (Malatiben Ashokbhai Darji ) पर 10-10 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। जबकि चरमसुख आईटी मार्केटिंग (Charamsukh IT Marketing) पर 7 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।