Hindenburg Report: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट पर अदाणी ग्रुप, माधबी पुरी बुच और IIFL के बाद अब मार्केट रेगुलेटर SEBI ने भी सफाई दी है। सेबी ने अपनी पहली टिप्पणी में रविवार को कहा कि उसने अदाणी ग्रुप के खिलाफ सभी आरोपों की विधिवत जांच की है। सेबी ने बयान में यह भी कहा कि उसकी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने समय-समय पर संबंधित जानकारी दी और संभावित हितों के टकराव से जुड़े मामलों से खुद को अलग रखा। बता दें कि हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि सेबी चीफ ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं की क्योंकि उनके पास ग्रुप से जुड़े विदेशी फंड में हिस्सेदारी है।