नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को हालात काफी बिगड़ गए, क्योंकि देश के युवा या कहें कि नई पीढ़ी के युवा- जो खुद को Gen-Z बताते हैं, वे सरकार के एक फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। ये फैसला फेसबुक और X जैसे करीब 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नेपाल में बैन करने से जुड़ा है। सोमवार को राजधानी काठमांडू के न्यू बानेश्वर में मौजूद संसद भवन में उस समय तनाव फैल गया, जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और गेट पार कर संसद के भीतर घुसने की कोशिश की। इसके बाद प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है, जिनमें संसद भवन के आसपास के इलाके भी शामिल है।