Get App

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में बवाल! संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा

Nepal Social Media Ban Protest: पहले तो विरोध प्रदर्शन बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और देखते ही देखते उग्र हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देश के मुख्य प्रशासनिक केंद्र सिंघा दरबार के नजदीक मैतीघर में सुबह इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी न्यू बनेश्वर में संसद भवन की ओर बढ़े। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो मामला बिगड़ गया

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 2:11 PM
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में बवाल! संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में बवाल! संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को हालात काफी बिगड़ गए, क्योंकि देश के युवा या कहें कि नई पीढ़ी के युवा- जो खुद को Gen-Z बताते हैं, वे सरकार के एक फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। ये फैसला फेसबुक और X जैसे करीब 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नेपाल में बैन करने से जुड़ा है। सोमवार को राजधानी काठमांडू के न्यू बानेश्वर में मौजूद संसद भवन में उस समय तनाव फैल गया, जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए और गेट पार कर संसद के भीतर घुसने की कोशिश की। इसके बाद प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है, जिनमें संसद भवन के आसपास के इलाके भी शामिल है।

पहले तो विरोध प्रदर्शन बड़ी ही शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और देखते ही देखते उग्र हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देश के मुख्य प्रशासनिक केंद्र सिंघा दरबार के नजदीक मैतीघर में सुबह इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी न्यू बनेश्वर में संसद भवन की ओर बढ़े। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो मामला बिगड़ गया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और संसद के अंदर घुस गए, जिसके बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया। सुरक्षा बलों ने पहले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे़, पानी की बौछार की और रबर बुलेट तक फायर करनी पड़ीं।

यहां तक ​​कि हवाई फायरिंग भी की थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प चलती रही। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि न्यू बनेश्वर इलाके में सेना को तैनाक करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें