Get App

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में दमदार तेजी, 15 में से 14 स्टॉक उछले, ये रहे 5 बड़े कारण

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 8 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), JSW स्टील के शेयर 4 प्रतिशत तक उछल गए। वहीं नालको (NALCO) और टाटा स्टील (Tata Steel) में भी लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स आज सबसे अधिक उछावा वाला सेक्टोरल इंडेक्स बन गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 1:54 PM
Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में दमदार तेजी, 15 में से 14 स्टॉक उछले, ये रहे 5 बड़े कारण
Metal Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने पूरे मेटल सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 8 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), JSW स्टील के शेयर 4 प्रतिशत तक उछल गए। वहीं नालको (NALCO) और टाटा स्टील (Tata Steel) में भी लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स आज सबसे अधिक उछावा वाला सेक्टोरल इंडेक्स बन गया। इंडेक्स के 15 में से 14 स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

मेटल कंपनियों के शेयरों में क्यों आई उछाल?

मेटल कंपनियों के शेयरों में आज तेजी के पीछे 5 बड़ी वजहें रहें।

1. फेड रेट कट की उम्मीदें

शेयर बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहा है। फेडरल रिजर्व की आगामी 16-17 सितंबर को बैठक होनी है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती होने की करीब 87 फीसदी संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें