Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 8 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), JSW स्टील के शेयर 4 प्रतिशत तक उछल गए। वहीं नालको (NALCO) और टाटा स्टील (Tata Steel) में भी लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स आज सबसे अधिक उछावा वाला सेक्टोरल इंडेक्स बन गया। इंडेक्स के 15 में से 14 स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।