अगर आप स्टॉक मार्केट्स में निवेश की बारीकियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सेबी ने एक इनवेस्टर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया है। यह बिल्कुल फ्री है। मार्केट रेगुलेटर ने इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम) के साथ मिलकर किया है। इस बारे में सेबी ने 11 जून को एक सर्कुलर जारी किया है। उसमें कहा गया है कि इस सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का मकसद मार्केट्स से जुड़े इनवेस्टर्स के ज्ञान को बढ़ाना है। वे इसके जरिए मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के अपने ज्ञान की जांच कर सकेंगे। इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि इनवेस्टर्स के निवेश से जुड़े नॉलेज में इजाफा हो और इसका दायरा विकसित हो जाए।