Get App

Jane Street vs SEBI: जेन स्ट्रीट की याचिका पर आज शुरू होगी सुनवाई, सेबी की कार्रवाई से मिलेगी राहत!

Jane Street vs SEBI: दुनिया के सबसे बड़े इक्विटी डेरिवेटिव्स मार्केट भारत के लिए अहम मोड़ आया है। न्यूयॉर्क की एक ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट (Jane Street) और भारतीय कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के बीच चल रह मामले की अपील्स कोर्ट में तीन जजों की बेंच आज सुनवाई शुरू कर रही है। जानिए जेन स्ट्रीट और सेबी के बीच क्या विवाद है और इसकी सुनवाई इतनी अहम क्यों है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:05 AM
Jane Street vs SEBI: जेन स्ट्रीट की याचिका पर आज शुरू होगी सुनवाई, सेबी की कार्रवाई से मिलेगी राहत!
Jane Street vs SEBI: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप (Jane Street Group) और भारत के मार्केट रेगुलेटर SEBI के बीच चल रहे मामले में तीन जजों की अपील्स कोर्ट आज सुनवाई शुरू करेगी।

Jane Street vs SEBI: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप (Jane Street Group) और भारत के मार्केट रेगुलेटर SEBI के बीच चल रहे मामले में तीन जजों की अपील्स कोर्ट आज सुनवाई शुरू करेगी। मार्केट की नजरें इस पर बनी हुई हैं क्योंकि इसका दुनिया के सबसे इक्विटी डेरिवेटिव्स मार्केट पर गहरा पड़ सकता है। सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में जस्टिस पीएस दिनेश कुमार की अगुवाई में इस बात पर विचार किया जाएगा कि सेबी ने जुलाई माह में जो अंतरिम आदेश जारी किया था, उसके खिलाफ जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की जाए या नहीं। इस अंतरिम आदेश में अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी पर हेराफेरी का आरोप लगाया गया है और कार्रवाई की गई है जिसके खिलाफ जेन स्ट्रीट ने पिछले हफ्ते अपील किया था। जेन स्ट्रीट का कहना है कि उसे बचाव के लिए अहम डॉक्यूमेंट्स का सेबी ने एक्सेस देने से इनकार कर दिया और जेन स्ट्रीट ने अपील की सुनवाई पूरी होने तक सेबी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

क्या हो सकता है आज?

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि अगर कोर्ट इस बात को तय करने के लिए और अधिक समय मांगता है कि सेबी कुछ डॉक्यूमेंट्स जेन स्ट्रीट के साथ साझा न करके उसके बचाव का रास्ता बंद कर रहा है तो इस पर जेन स्ट्रीट सेबी को जांच रोकने के लिए कहने का अनुरोध कर सकता है। आमतौर पर पहली सुनवाई में एक रोडमैप तय होता है, जिसमें कोर्ट सेबी को बाद में आरोपों का जवाब देने के लिए बुलाता है।

मुंबई के लॉ फर्म सराफ एंड पार्टनर्स के पार्टनर अभिराज अरोड़ा के मुताबिक फिलहाल तो जेन स्ट्रीट और सेबी, दोनों का मुख्य ध्यान अंतरिम रोक के सवाल पर है। उनका मानना है कि ट्रिब्यूनल से अंतरिम राहत मिल सकती है और सेबी को जेन स्ट्रीट की अपील का जवाब देने का निर्देश मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें