Jane Street vs SEBI: अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप (Jane Street Group) और भारत के मार्केट रेगुलेटर SEBI के बीच चल रहे मामले में तीन जजों की अपील्स कोर्ट आज सुनवाई शुरू करेगी। मार्केट की नजरें इस पर बनी हुई हैं क्योंकि इसका दुनिया के सबसे इक्विटी डेरिवेटिव्स मार्केट पर गहरा पड़ सकता है। सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में जस्टिस पीएस दिनेश कुमार की अगुवाई में इस बात पर विचार किया जाएगा कि सेबी ने जुलाई माह में जो अंतरिम आदेश जारी किया था, उसके खिलाफ जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की जाए या नहीं। इस अंतरिम आदेश में अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी पर हेराफेरी का आरोप लगाया गया है और कार्रवाई की गई है जिसके खिलाफ जेन स्ट्रीट ने पिछले हफ्ते अपील किया था। जेन स्ट्रीट का कहना है कि उसे बचाव के लिए अहम डॉक्यूमेंट्स का सेबी ने एक्सेस देने से इनकार कर दिया और जेन स्ट्रीट ने अपील की सुनवाई पूरी होने तक सेबी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।