इंडेक्स डेरिवेटिव्स के सेबी के नए नियमों को लेकर काफी चर्चा हुई है। शुरुआत में मार्केट रेगुलेटर के नए नियमों का काफी विरोध देखने को मिला था। छोटे-बड़े ट्रेडर्स का मानना था कि इनसे डेरिवेटिव्स ट्रेड पर खराब असर पड़ेगा। लेकिन, ऐसा लगता है कि ट्रेडर्स अब नए नियमों के साथ तालमेल बैठा रहे हैं। सेबी की तरफ से नए नियमों को लेकर कई सर्कुलर और अपडेट्स जारी किए गए हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
