Get App

सेबी ने पोर्टफोलियो मैनेजरों के लिए परफॉर्मेंस बेंचमार्किंग के नियम किए कड़े

सेबी ने पोर्टफोलियो मैनेजर्स के लिए परफॉर्मेंस बेंचमार्किंग गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि अब ग्राहकों के फंड का मैनेजमेंट करते समय फंड मैनेजरों को व्यापक रूप से परिभाषित इन्वेस्टमेंट रणनीति की जानकारी देनी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2022 पर 11:01 AM
सेबी ने पोर्टफोलियो मैनेजरों के लिए परफॉर्मेंस बेंचमार्किंग के नियम किए कड़े
शुक्रवार को जारी अपने इस सर्कुलर के जरिए सेबी ने पोर्टफोलियो मैनजरों को इक्विटी, डेट,हाइब्रिड और मल्टीएसेट के तौर पर अलग-अलग व्यापक निवेश स्ट्रैटजी अपनाने के निर्देश दिये हैं

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने 16 दिसंबर को जारी सेकुलर के जरिए पोर्टफोलियो मैनजरों के लिए उनके स्कीम्स के परफॉर्मेंस के बेंचमार्किंग और इसके प्रदर्शन की रिपोर्टिंग के नियमों में बदलाव किए हैं। अब इन नियमों और कड़ा कर दिया गया है। यह नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे। शुक्रवार को जारी अपने इस सर्कुलर के जरिए सेबी ने पोर्टफोलियो मैनजरों को इक्विटी, डेट,हाइब्रिड और मल्टीएसेट के तौर पर अलग-अलग व्यापक निवेश स्ट्रैटजी अपनाने के निर्देश दिये हैं।

सेबी ने एसोसिशन ऑफ पोर्टफोलियो मैनेजर्स इन इंडिया (APMI) से संबंधित सभी नीतियों के लिए अब ज्यादा से ज्यादा 3 मानक तय करने के निर्देश दिए हैं। इनसे ही पोर्टफोलियो मैनजर्स इन्वेस्टमेंट एप्रोच (IA) टैग चुन सकेंगे। अब पोर्टफोलियों मैनेजर्स ग्राहकों को बगैर एक्जिट लोड के बाहर निकलने का आप्शन देकर ही टैंगिग में बदलाव कर सकेंगे।

सेबी ने पोर्टफोलियो मैनेजर्स के लिए परफॉर्मेंस बेंचमार्किंग गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि अब ग्राहकों के फंड का मैनेजमेंट करते समय फंड मैनेजरों को व्यापक रूप से परिभाषित इन्वेस्टमेंट रणनीति की जानकारी देनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें