Get App

सोशल मीडिया पर निवेश से जुड़ी सलाह देने वाले इन्फ्लूएंसर पर SEBI सख्त, निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाना है मकसद

दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं। हालांकि, अब इन पर SEBI की नजर है। सेबी इनकी तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की तैयारी कर रहा है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 03, 2023 पर 7:02 PM
सोशल मीडिया पर निवेश से जुड़ी सलाह देने वाले इन्फ्लूएंसर पर SEBI सख्त, निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाना है मकसद
अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश से जुड़ी सलाह देते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

SEBI on Financial Influencers : अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और निवेशकों को स्टॉक मार्केट में निवेश से जुड़ी सलाह देते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ऐसे इन्फ्लूएंसर्स पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है। फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर डिजिटल मीडिया, चैनल के माध्यम से लोगों को निवेश के बारे में सलाह देते हैं। निवेशकों तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने के लिए सेबी ने यह निर्णय लिया है।

क्यों लिया गया यह फैसला

दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनेंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के वित्तीय फैसलों को प्रभावित करते हैं। हालांकि, अब इन पर सेबी की नजर है। सेबी इनकी तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की तैयारी कर रहा है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें