Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

ADITYA BIRLA CAPITAL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। बोर्ड से प्रोमोटर्स को शेयर जारी कर रकम जुटाने की मंजूरी मिली। कंपनी के 1250 करोड़ रुपये के शेयर 165 रुपये/शेयर के भाव पर जारी होंगे। 1000 करोड़ रुपये के शेयर ग्रासिम को जारी होंगे। जबकि 250 करोड़ रुपये के शेयर सूर्यकांत इनवेस्टमेंट को जारी होंगे

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 02, 2023 पर 9:32 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
ASTRA ZENECA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी को Tremelimumab इंपोर्ट के लिए CDSCO की मंजूरी मिली

क्रूड ने OPEC PLUS देशों की बैठक से पहले उछाल मारा है। क्रूड के भाव 3% चढ़कर 74 डॉलर के पार पहुंच गये। इसके साथ ही पीली धातु यानी कि सोने में भी करीब 1% की मजबूती नजर आई है। लिहाजा आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर नजरें रहेगी। इसके साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों पर फोकस रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ADITYA BIRLA CAPITAL और ASTRA ZENECA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. ADITYA BIRLA CAPITAL (Green)

प्रोमोटर्स को शेयर जारी कर रकम जुटाने को बोर्ड की मंजूरी मिली। 165 रुपये/शेयर के भाव पर 1250 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे। ग्रासिम को 1000 करोड़ रुपये के, सूर्यकांत इनवेस्टमेंट को 250 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें