क्रूड ने OPEC PLUS देशों की बैठक से पहले उछाल मारा है। क्रूड के भाव 3% चढ़कर 74 डॉलर के पार पहुंच गये। इसके साथ ही पीली धातु यानी कि सोने में भी करीब 1% की मजबूती नजर आई है। लिहाजा आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स पर नजरें रहेगी। इसके साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों पर फोकस रहेगा। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ADITYA BIRLA CAPITAL और ASTRA ZENECA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।