क्रूड में दूसरे दिन भी तेजी नजर आ रही है। कुर्दिस्तान की ओर से सप्लाई की दिक्कतों से भाव में इजाफा हुआ है। कच्चे तेल के भाव 1% चढ़कर 79 डॉलर के करीब पहुंच गये हैं। इसके साथ ही सोने में भी मजबूती नजर आई है। लिहाजा आज भी तेल कंपनियों और गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं वेदांता के बोर्ड ने 20 रुपये 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। इस स्टॉक में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है। जबकि सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ASTER DM और GR INFRA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।