Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

TUBE INVESTMENT पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की सब्सिडियरी में मल्टीपल प्राइवेट इक्विटी फंड III ने निवेश किया है । Tl क्लीन मोबिलिटी में फंड द्वारा 267 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी की सब्सिडियरी में SBI ने भी 133 करोड़ रुपये का निवेश किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:24 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
RPP INFRA पर एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को बरेली में जेल की पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत के लिए 148.08 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

क्रूड में दूसरे दिन भी तेजी नजर आ रही है। कुर्दिस्तान की ओर से सप्लाई की दिक्कतों से भाव में इजाफा हुआ है। कच्चे तेल के भाव 1% चढ़कर 79 डॉलर के करीब पहुंच गये हैं। इसके साथ ही सोने में भी मजबूती नजर आई है। लिहाजा आज भी तेल कंपनियों और गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं वेदांता के बोर्ड ने 20 रुपये 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। इस स्टॉक में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है। जबकि सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ASTER DM और GR INFRA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।

यतिन मोता की टीम

1. ASTER DM (GREEN)

डॉ मूपेन फैमिली ने कंपनी में 4% हिस्सेदारी बढ़ाई। डॉ मूपेन फैमिली ने 460 करोड़ रुपये में 4% हिस्सेदारी खरीदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें