क्रूड के भाव में दूसरे दिन भी तेजी नजर आई। बैंकिंग संकट की चिंता कम होने से ये तेजी दिखी है। क्रूड का भाव करीब 2% उछलकर 75 डॉलर के पार पहुंच गया। इस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सोने में कल तेज गिरावट रही। इस वजह से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों पर भी फोकस रहेगा। दूसरी तरफ टाटा ग्रुप की मोटर सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल गाड़ियों के दाम 5% तक बढ़ाएगी। एक अप्रैल से नई कीमतें लागू होंगी। लिहाजा टाटा मोटर्स के स्टॉक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HINDUSTAN ZINC और ZYDUS LIFE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।
