Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

HINDUSTAN ZINC पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने 26 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। चौथे अंतरिम डिविडेंड पर कंपनी 10,986 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके साथ ही VEDANTA पर भी एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक में कंपनी की 64.92% हिस्सेदारी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 9:43 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
SONATA SOFT पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देकर कहा कि कंपनी को US की कंपनी से 16 करोड़ डॉलर का नया प्रोजेक्ट मिला

क्रूड के भाव में दूसरे दिन भी तेजी नजर आई। बैंकिंग संकट की चिंता कम होने से ये तेजी दिखी है। क्रूड का भाव करीब 2% उछलकर 75 डॉलर के पार पहुंच गया। इस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सोने में कल तेज गिरावट रही। इस वजह से गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों पर भी फोकस रहेगा। दूसरी तरफ टाटा ग्रुप की मोटर सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स कमर्शियल गाड़ियों के दाम 5% तक बढ़ाएगी। एक अप्रैल से नई कीमतें लागू होंगी। लिहाजा टाटा मोटर्स के स्टॉक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HINDUSTAN ZINC और ZYDUS LIFE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. HINDUSTAN ZINC (Green)

26 रुपये/शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी चौथे अंतरिम डिविडेंड पर 10,986 करोड़ रुपये खर्च करेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें