CSB BANK के अच्छे अपडेट पेश होने के साथ ही इसके GROSS ADVANCES में करीब 26 प्रतिशत का उछाल दिखाई दिया है। इसके अलावा SOUTH INDIAN BANK और Karnataka Bank के लोन आवंटन में भी वृद्धि देखने को मिली है। हाई वोलेटाइल स्टॉक IRCTC पर आज फोकस रहेगा। कंपनी की अप्रैल से दिसंबर के बीच पैंसेजर सेगमेंट की कमाई 71 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी को को करीब 49 हजार करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। वहीं आज भी सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं आज किन स्टॉक्स में इंट्राडे में जोरदार एक्शन दिखाई दे सकता है।
