Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

SOUTH INDIAN BANK पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। बैंक का सालाना आधार पर ग्रॉस एडवांसेज 59,226 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 70,168 करोड़ रुपये रहा। बैंक का कुल डिपॉजिट 88,348 करोड़ रुपये से 3% बढ़कर 90,714 करोड़ रुपये हो गया।SOUTH INDIAN BANK का CASA 28,229 करोड़ रुपये से 9% बढ़कर 30,699 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 9:17 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
LIkhita Infra पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देते हुए कहा कि Q3 में कंपनी को 120 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं

CSB BANK के अच्छे अपडेट पेश होने के साथ ही इसके GROSS ADVANCES में करीब 26 प्रतिशत का उछाल दिखाई दिया है। इसके अलावा SOUTH INDIAN BANK और Karnataka Bank के लोन आवंटन में भी वृद्धि देखने को मिली है। हाई वोलेटाइल स्टॉक IRCTC पर आज फोकस रहेगा। कंपनी की अप्रैल से दिसंबर के बीच पैंसेजर सेगमेंट की कमाई 71 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी को को करीब 49 हजार करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। वहीं आज भी सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं आज किन स्टॉक्स में इंट्राडे में जोरदार एक्शन दिखाई दे सकता है।

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1. Borosil (Green)

जयपुर के प्लांट से ओपल वेयर ग्लास का उत्पादन शुरू हुआ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें