Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

IOC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। इसकी वजह ये है कि सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की। सरकार ने विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटाकर 1900 रुपये/टन किया। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटाकर 3.5 रुपये/लीटर किया। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 6.5 रुपये/लीटर से घटाकर 5 रुपये/लीटर किया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 17, 2023 पर 8:55 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
NALCO पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज कंपनी का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर विचार करेगा

सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया। घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 200 रुपये घटकर 1900 रुपये प्रति टन हुआ। ATF और डीजल पर भी ड्यूटी में एक से डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटकर 1900 रुपये/टन हुआ। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटकर 3.5 रुपये/लीटर हुई। आज तेल कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इसके साथ ही HI-TECH PIPES, TATA METALIKS और SULA VINEYARDS में बड़े ट्रेड्स हुए हैं। लिहाजा ये स्टॉक्स भी एक्शन में रह सकते हैं। ऐसे ही 20 स्टॉक्स आज सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके ट्रेडर्स और निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. HI-TECH PIPES (Green)

QUANT MF ने 880 रुपये के भाव पर 2 लाख शेयर खरीदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें