सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया। घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 200 रुपये घटकर 1900 रुपये प्रति टन हुआ। ATF और डीजल पर भी ड्यूटी में एक से डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। विंडफॉल टैक्स 2100 रुपये/टन से घटकर 1900 रुपये/टन हुआ। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपये/लीटर से घटकर 3.5 रुपये/लीटर हुई। आज तेल कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इसके साथ ही HI-TECH PIPES, TATA METALIKS और SULA VINEYARDS में बड़े ट्रेड्स हुए हैं। लिहाजा ये स्टॉक्स भी एक्शन में रह सकते हैं। ऐसे ही 20 स्टॉक्स आज सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके ट्रेडर्स और निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।