Get App

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

SANOFI INDIA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा 45% बढ़ गया है। कंपनी का मुनाफा 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया। Q4 में EBITDA 127 करोड़ रुपये से 31% बढ़कर 167 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन में भी इजाफा हुआ और मार्जिन 18.5% से बढ़कर 24.8% रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 8:39 AM
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
ISGEC HEAVY ENGINEERING पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को DRI Songe Iron Kiln से 7 वेस्ट हिट रिकवरी बॉयलर का ऑर्डर मिला है

रूस की ओर से अगले महीने प्रोडक्शन में भारी कटौती की आशंका से क्रूड में उछाल देखने को मिला है। कच्चे तेल का भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 82 डॉलर के पार पहुंच गया है। उधर सोने में गिरावट देखने को मिली। सोना 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। लिहाजा ऑइल मार्केटिंग और गोल्ड लोन वाली कंपनियों के शेयरों में आज हलचल रह सकती है। दूसरी तरफ जी एंटरटेनमेंट F&O से बाहर होगा। अप्रैल एक्सपायरी के बाद कॉन्ट्रैक्ट नहीं जारी होंगे। NSE ने NCLT में दिवालिया कार्रवाई शुरू होने के कारण ये फैसला किया है। इस शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SANOFI INDIA और HUL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं स्टॉक्स के नाम

आशीष वर्मा की टीम

1. SANOFI INDIA (Green)

Q4 में मुनाफा 45% बढ़ा, मुनाफा 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 131 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 31% बढ़ा, EBITDA 127 करोड़ रुपये से बढ़कर 167 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 18.5% से बढ़कर 24.8% रही। Q4 में कंपनी ने कुल 377 रुपये/शेयर के डिविडेंड ऐलान किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें