रूस की ओर से अगले महीने प्रोडक्शन में भारी कटौती की आशंका से क्रूड में उछाल देखने को मिला है। कच्चे तेल का भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 82 डॉलर के पार पहुंच गया है। उधर सोने में गिरावट देखने को मिली। सोना 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। लिहाजा ऑइल मार्केटिंग और गोल्ड लोन वाली कंपनियों के शेयरों में आज हलचल रह सकती है। दूसरी तरफ जी एंटरटेनमेंट F&O से बाहर होगा। अप्रैल एक्सपायरी के बाद कॉन्ट्रैक्ट नहीं जारी होंगे। NSE ने NCLT में दिवालिया कार्रवाई शुरू होने के कारण ये फैसला किया है। इस शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SANOFI INDIA और HUL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं स्टॉक्स के नाम