कल की मजबूती के बाद आज भी बाजार में गिरावट हावी हुई है। दिनभर मजबूती में ट्रेड करने के बाद बाजार आखिरी घंटों में तेजी फिसला। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों तकरीबन दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही, जबकि निफ्टी 11200 के नीचे फिसल गया। दिन के कारोबार में आज टाटा मोटर्स 6 हफ्ते के निचले स्तर तक फिसल गया। ये शेयर आज 6 फीसदी टूटा। 1 महीने में इसमें 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
