Credit Cards

बढ़त गंवाने के बाद लाल निशान में बंद हुए Sensex और Nifty, इन वजहों से आई गिरावट

सुबह में मार्केट खुलने पर अच्छी तेजी देखने को मिली थी। दोनों सूचकांक करीब 0.7 फीसदी मजबूत चल रहे थे। लेकिन, कारोबार के आखिर में हुई बिकवाली बाजार पर भारी पड़ी

अपडेटेड Aug 25, 2022 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Sensex 310 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 58,774 अंक पर बंद हुआ। Nifty कारोबार के अंत में 82 अंक यानी 0.47 फीसदी कमजोरी के साथ 17,522 अंक पर रहा।

इंडियन स्टॉक मार्केट्स ने गुरुवार (25 अगस्त) को कारोबार के अंतिम घंटे में अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सुबह में मार्केट खुलने पर अच्छी तेजी देखने को मिली थी। दोनों सूचकांक करीब 0.7 फीसदी मजबूत चल रहे थे। लेकिन, कारोबार के आखिर में हुई बिकवाली बाजार पर भारी पड़ी। Sensex 310 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरकर 58,774 अंक पर बंद हुआ। Nifty कारोबार के अंत में 82 अंक यानी 0.47 फीसदी कमजोरी के साथ 17,522 अंक पर रहा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (रिटेल रिसर्च) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कमजोर ग्लोबल सेंटिमेंट के बावजूद विदेशी फंडों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि गुरुवार को एफएंडओ की मंथली एक्सपायरी के दिन इनवेस्टर्स ने बाजार से दूरी बनाए रखी। उन्हें जैक्शन होल सिंपोजियम के नतीजों और अमेरिकी जीडीपी डेटा का इंतजार है। इसी हफ्ते ये आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : Loan Mobile App से कर्ज लेते रहते हैं? जानिए क्यों यह आपके गले का फंदा बन सकता है


खेमका ने कहा, "भले ही प्रमुख सूचकांकों में कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में एक्शन दिख रहा है। इनकी वैल्यूएशन अब भी अट्रैक्टिव है। कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में एक्शन जारी रहने की उम्मीद है, जिससे दोनों तरह के शेयरों में तेजी का रुख जारी रह सकता है।"

इन वजहों से मार्केट में आई गिरावट:

1. Jackson Hole: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल शुक्रवार को इकोनॉमिक आउटलुक पर जैक्शन होल में स्पीच देने वाले हैं। इसमें वह फेड की हाल की कमेंट्री के बारे में बताएंगे। वह भविष्य में इंटरेस्ट रेट में होने वाली वृद्धि के बारे में भी तस्वीर साफ कर सकते हैं। इनवेस्टर्स यह जानना चाहते हैं कि मॉनेटरी सख्ती को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक का रुख क्या रहता है।

2. RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त को होने वाली है। इनवेस्टर्स को देश की सबसे बड़ी कंपनी की तरफ से कुछ अहम घोषणाएं होने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि कंपनी न्यू एनर्जी सेगमेंट, 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन और उसकी प्राइसिंग, टेलीकॉम इकाई के आईपीओ और रिटेल बिजनेस की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में बताएगी।

3. इंडिया का जीडीपी डेटा: इंडिया का जीडीपी डेटा अगले हफ्ते आने वाला है। इससे पहले इनवेस्टर्स लॉन्ग पॉजिशन नहीं बनाना चाहते। 31 अगस्त को जीडीपी के आंकड़े आएंगे। एसबीआई ने इकोनॉमिक ग्रोथ पहली तिमाही में 15 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद जताई है। लेकिन, ICRA के इकोनॉमिस्ट का मानना है कि जीडीपी ग्रोथ 13 फीसदी रह सकती है। 31 अगस्त को ही जुलाई के फिस्कल डेफिसिट और कोर सेक्टर के डेटा आएंगे। इससे इकोनॉमी की सेहत के बारे में अंदाजा मिलेगा।

4. Brent Crude: ब्रेंट क्रूड ऑयल का प्राइस फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। माना जा रहा है कि ईरान के साथ समझौते में अमेरिका ज्यादा रियायत देने से इनकार कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ईरान के साथ न्यूक्लियर डील की उम्मीद टूट जाएगी।

5. DII Selling: अगस्त में घरेलू संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी है। वे शेयर बाजार में विदेशी फंडों की बिकवाली शुरू होने के बाद से करीब 6,539 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। अगस्त में DII ने सिर्फ दो दिन खरीदारी की है। उधर, FII ने 5.5 अरब डॉलर मूल्य के शेयर घरेलू बाजार में खरीदे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।