Get App

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी, 27 मई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में ऑटो,आईटी और मेटल शेयरों में बढ़त के चलते अहम इंडेक्सों में 400 अंकों तक की तेजी आई। हालांकि, सेंसेक्स में इंट्राडे में करीब 600 अंकों की तेजी आने के बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 9:33 AM
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी, 27 मई को इन अहम स्तरों पर रहे नजर
सैमको सिक्योरिटीज का कहना है कि बैंक नफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर मजबूती से टिका हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि शॉर्ट टर्म सपोर्ट बरकरार है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में मंगलवार, 27 मई को सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। GIFT निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में लगातार दो सत्रों में बढ़त देखने को मिली है। लेकिन आज सुस्ती है। पिछले कारोबारी सत्र में ऑटो,आईटी और मेटल शेयरों में बढ़त के चलते अहम इंडेक्सों में 400 अंकों तक की तेजी आई थी। हालांकि, सेंसेक्स में इंट्राडे में करीब 600 अंकों की तेजी आने के बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली थी।

हाल ही में भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रिकॉर्ड डिविडेंड भुगतान की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट को बल मिला है। जिससे फिस्कल दबाव कम होने की उम्मीद है। एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 मई को 135 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1745 करोड़ रुपये की खरीद के साथ बाजार को सपोर्ट दिया। इस साल अब तक एफआईआई 1,20,858 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 2,43,868 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट के एवीपी तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिसर्च ऋषिकेश येदवे का कहा है कि तकनीकी रूप से, निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई, जो मजबूती का संकेत है। हालांकि, इंडेक्स अभी भी 25,000 के मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस के पास है। 25,000 से ऊपर जाने पर निफ्टी शॉर्ट टर्म में 25,200-25,250 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर, 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21-डीईएमए) सपोर्ट 24,530 के पास स्थित है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाई जानी चाहिए।"

सेंसेक्स ने 80,980 पर स्थित 20DMA जोन का सम्मान किया है, जहां इसने इंट्राडे में सपोर्ट हासिल किया है और फिर से वापसी की है। इससे आने वाले सत्रों में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। इंडेक्स का मनोवैज्ञानिक बेस 80,000 के पास होगा जबकि अहम सपोर्ट 80,500 के स्तर के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें