बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में मंगलवार, 27 मई को सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। GIFT निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में लगातार दो सत्रों में बढ़त देखने को मिली है। लेकिन आज सुस्ती है। पिछले कारोबारी सत्र में ऑटो,आईटी और मेटल शेयरों में बढ़त के चलते अहम इंडेक्सों में 400 अंकों तक की तेजी आई थी। हालांकि, सेंसेक्स में इंट्राडे में करीब 600 अंकों की तेजी आने के बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली थी।