Sensex-Nifty Opens Green: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में शानदार रौनक दिख रही है। जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब को हटाकर जीएसटी सिस्टम में सिर्फ दो स्लैब-5% और 18% रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और कई चीजों पर जीएसटी दरों में कटौती की तो मार्केट में बहार लौट आई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब ₹4 लाख करोड़ बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही ₹4 लाख करोड़ के करीब बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 647.27 प्वाइंट्स यानी 0.80% की तेजी के साथ 81,214.98 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 194.65 प्वाइंट्स यानी 0.79% के उछाल के साथ 24,909.70 पर है।