Get App

ईरान-इजराइल के बढ़ते संघर्ष के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट शुरुआत, 20 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू इंडेक्स मोटे तौर पर सपाट बंद हुए। भू-राजनीतिक तनाव के कारण विभिन्न सेक्टरों और छोटे-मझोले शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे मार्केट का सेंटीमेंट खराब हुआ

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 9:09 AM
ईरान-इजराइल के बढ़ते संघर्ष के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट शुरुआत, 20 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कल लगातार चौथे सत्र में गिरावट के क्रम में रहा और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे चला गया। कल यह 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 14.26 पर बंद हुआ। ये तेजड़ियों के लिए कुछ राहत का संकेत है

20 जून को भारतीय बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों को चिंतित कर रखा है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली हमले का सपोर्ट करने का संकेत दिया है। उनकी टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि अमरिका की तरफ से कोई भी सीधी कार्रवाई कम से कम दो सप्ताह बाद होगी। इससे तनाव कम होने की उम्मीदें कम हो गई हैं। आज सुबह कुछ देर पहले GIFT निफ्टी 5 अंक या 0.02 फीसकी की गिरावट के साथ 24,782 पर कारोबार कर रहा था।

इस बीच राहत की बात ये है कि तेल की कीमतों में गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। जिससे लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त पर लगाम लग गया है। जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का अगस्त फ्यूचर्स 74 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में घरेलू इंडेक्सों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जारी भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच सेक्टोरल इंडेक्सों और व्यापक बाजारों में भारी बिकवाली के दबाव के बावजूद, ये कल के कारोबार में फ्लैट लाइन के आसपास मंडराते दिखे।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात (पीसीआर) 19 जून को 1.03 तक बढ़ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.80 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कल लगातार चौथे सत्र में गिरावट के क्रम में रहा और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे चला गया। कल यह 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 14.26 पर बंद हुआ। ये तेजड़ियों के लिए कुछ राहत का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें