Get App

Sensex-Nifty की मजबूत शुरुआत, 13 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने 12 अगस्त को शुरुआती बढ़त को पलट दिया और अंत में लाल निशान में बंद हुए। रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले तेजी पर ब्रेक लग गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:38 AM
Sensex-Nifty की मजबूत शुरुआत, 13 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय इक्विटी में 3,399 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,508 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की आज सकारात्मक शुरुआत हुई है। बाजार कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार से उबरते हुए तेजी दिखा रहा है। कल बाजार में ऊपरी स्तरों पर तेज़ी से मुनाफावसूली आई ई थी। गिफ्ट निफ्टी भी 125 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,628 पर कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत है। मंगलवार 12 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती बढ़त को पलटते हुए लाल निशान में बंद हुए थे। भारत और अमेरिका दोनों के रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले बाजार में ब्रेक लग गया था। ब्रॉडर मार्केट में मिली-जुली तस्वीर देखने को मिली थी। स्मॉलकैप ने मिडकैप से बेहतर प्रदर्शन किया था।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) भारतीय इक्विटी में 3,399 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,508 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

निफ्टी 24,700-24,300 के दायरे में बना हुआ है। इन स्तरों से आगे निकलने पर इसका अगला रुझान तय होगा। हालांकि मज़बूत सपोर्ट ज़ोन मज़बूत बने हुए हैं और बेस बनाने में मदद कर रहे हैं। फिर भी इंडेक्स अहम मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है, जिससे सतर्कता की भावना बनी हुई है। पिछले चार सत्रों से यह छोटा दायरा एक निर्णायक जोन की भूमिका निभा रहा है। एक ब्रेकआउट 200-DEMA और एक खाली गैप के साथ मेल खा सकता है। यह एक संभावित ट्रेंड मूव के लिए आधार तैयार कर सकता है। निफ्टी को 24,590 के पास अपने 100-DEMA पर बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर 24,340 से नीचे का ब्रेक गिरावट को 24,200 तक बढ़ा सकता है, जहां 200-DEMA स्थित है। डेली RSI 40 के आसपास मंडरा रहा है,जो किसी ठोस रिवर्सल का संकेत नहीं है। कुल मिलाकर, यह सेटअप साइडवेज़ ऐक्शन जारी रहने की संकेत जिसमें रेंज-बाउंड रणनीतियां अभी भी काम की साबित हो सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें