बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की आज सकारात्मक शुरुआत हुई है। बाजार कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार से उबरते हुए तेजी दिखा रहा है। कल बाजार में ऊपरी स्तरों पर तेज़ी से मुनाफावसूली आई ई थी। गिफ्ट निफ्टी भी 125 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,628 पर कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत है। मंगलवार 12 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती बढ़त को पलटते हुए लाल निशान में बंद हुए थे। भारत और अमेरिका दोनों के रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले बाजार में ब्रेक लग गया था। ब्रॉडर मार्केट में मिली-जुली तस्वीर देखने को मिली थी। स्मॉलकैप ने मिडकैप से बेहतर प्रदर्शन किया था।