क्या आप मार्केट में गिरावट से निराश हैं? अगर हां तो आपको रेमंड जेम्स इनवेस्टमेंट्स के चीफ मार्केटिंग स्ट्रेटेजिस्ट मैट ओर्टन की बातों पर गौर करने की जरूरत है। ओर्टन का मानना है कि मार्केट में इस उतारचढ़ाव की मुख्य वजह अमेरिकी सरकार की नई टैरिफ पॉलिसी है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में इसका मार्केट पर असर दिख रहा है। लेकिन, लंबी अवधि में इसका मार्केट पर असर नहीं पड़ेगा। उनकी यह बात इनवेस्टर्स खासकर रिटेल इनवेस्टर्स के लिए बहुत मायने रखती है जो अक्टूबर 2024 में मार्केट में जारी गिरावट से काफी मायूस हैं।